विद्यालय के मध्याह्न भोजन की गुणवत्ता की जांच स्वयं बच्चों के साथ बैठ कर भोजन करके करें पदाधिकारी: डीईओ
- Admin Admin
- May 22, 2025

लोहरदगा, 22 मई (हि.स.)। प्रधानमंत्री पोषण शक्ति निर्माण योजना और समग्र शिक्षा अभियान का जिला स्तरीय जनसुनवाई कार्यक्रम का आयोजन गुरुवार को डीआरडीओ, सभागार में किया गया। जिला शिक्षा अधीक्षकअभिजीत कुमार ने बताया कि मध्याह्न भोजन पीएम पोषण योजना अंतर्गत 20 विद्यालयों के मामलों का निष्पादन किया गया। इसमें किचन शेड मरम्मत, निर्माण, शौचालय मरम्मत, पानी की समस्या, विद्यालय अनुश्रवण और निरीक्षण, बीआरपी, सीआरपी विद्यालय मोनिटरिंग, किचेन डिवाइस सहित अन्य का निराकरण करते हुए निष्पादित किया गया, जिन मामलों का निष्पादन जिला से संभव नहीं हो सका उसे राज्य स्तरीय सुनवाई के लिए अग्रसारित किया गया। इसमें शिक्षक की नियुक्ति से संबंधित वैकेन्सी सहित अन्य मामले शामिल है। जिला शिक्षा पदाधिकारी ने कहा कि सोशल ऑडिट होने से विद्यालयों की स्थिति की जानकारी होती है। इससे आगे चलकर सुधार किया जा सकता। ऑडिट की निरंतरता बनाये रखें। साथ ही उपस्थित बीईईओ, बीपीओ, बीआरपी और सीआरपी को निदेर्श दिये कि आप विद्यालय निरीक्षण अनुश्रवण के दौरान विद्यालय में परोसे जा रहे मध्याह्न भोजन की गुणवत्ता की जांच स्वयं बच्चों के साथ बैठ कर भोजन करके करें। ताकि वास्तविक जानकारी प्राप्त हो सके। मौके पर संबंधित अधिकारी भी मौजूद थे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / गोपी कृष्ण कुँवर