विधायकों के प्रोटोकॉल का अनुपालन करेंगे अधिकारी

प्रमुख सचिव गृह और डीजीपी ने विधान सभा अध्यक्ष को दिया आश्वासन

लखनऊ, 21 मई (हि.स.)। उत्तर प्रदेश सरकार यह सुनिश्चित करेगी कि विधायकों के संबंध में जारी प्रोटोकॉल का अनुपालन हो। इस संबंध में सभी जिलों को पुन: निर्देश जारी किए जाएंगे।

उत्तर प्रदेश विधान सभा अध्यक्ष विधानसभा सतीश महाना की अध्यक्षता में बुधवार को एक बैठक सम्पंन हुई। इस बैठक में प्रमुख सचिव गृह संजय प्रसाद, पुलिस महानिदेशक प्रशांत कुमार, प्रमुख सचिव विधानसभा प्रदीप कुमार दुबे एवं प्रमुख सचिव संसदीय कार्य जे.पी. सिंह समेत अन्य शामिल हुए।

बैठक में शासन से विधायिका के समन्वय के सम्बन्ध में विभिन्न विषयों पर चर्चा हुई। इसके अतिरिक्त संसदीय कार्य विभाग की ओर से विधायकों के प्रोटोकाॅल के विषय में निर्गत किए गए विभिन्न शासनादेशों के विषय में चर्चा हुई।

बैठक में यह निर्णय लिया गया कि संसदीय कार्य विभाग ने विधायकों के सम्बन्ध में जो शासनादेश निर्गत किए हैं, उनका अनुपालन भी सुनिश्चित किया जाएगा। इस पर पुलिस महानिदेशक ने आश्वासन दिया कि वह जिला स्तर पर पुलिस अधीक्षकों को इस प्रकार के निर्देश निर्गत करेंगे कि वह समय-समय पर विधायकों के साथ संवाद स्थापित कर उनकी समस्याओं का संज्ञान लें।

इस मौके पर विधान सभा अध्यक्ष सतीश महाना ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के प्रति इस के लिए आभार व्यक्त किया कि उन्होंने विधायिका के सदस्यों के संदर्भ में प्रोटोकाॅल पालन के लिए समुचित निर्देश प्रसारित करने के आदेश दिए हैं। प्रमुख सचिव गृह एवं पुलिस महानिदेशक ने यह आश्वासन दिया है कि वे विधायकों के प्रोटोकाॅल के विषय में मुख्यमंत्री की मंशा एवं दिशा निर्देशों का पालन सुनिश्चित कराने के लिए आवश्यक कार्रवाई करेंगे।

इससे पूर्व आज उत्तर प्रदेश विधानसभा की आचार समिति, नियम समिति, प्रश्न एवं संदर्भ समिति तथा आवास संबंधी संयुक्त समिति की बैठकों में एक स्वर में हाल ही में सम्पन्न हुए ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की अभूतपूर्व सफलता पर गर्व व्यक्त किया गया।

वहीं, इस वीरता पूर्ण अभियान को संभव बनाने में अग्रणी भूमिका निभाने वाले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के प्रति भी गहरी कृतज्ञता और आभार प्रकट किया गया।

विधानसभा की इन बैठकों में सभी सदस्यों ने एक स्वर में कहा कि जब-जब भारत माता की आन पर आंच आती है, तब-तब हमारी सेना वीरता की एक नई गाथा लिखती है, और “ऑपरेशन सिंदूर” उसी गौरवशाली परंपरा की नवीनतम कड़ी है।---------------

हिन्दुस्थान समाचार / दिलीप शुक्ला

   

सम्बंधित खबर