जानलेवा चाइनीज मंझे के खिलाफ सपा ने निकाला न्याय मार्च
- Admin Admin
- Jan 03, 2025
—मंझे की चपेट में आकर जान गंवाने वाले विवेक शर्मा के परिजनों से मिले कार्यकर्ता,शोक जताया
वाराणसी,03 जनवरी (हि.स.)। जानलेवा चाइनीज मांझे के चपेट में आकर जान गंवाने वाले युवा विवेक शर्मा को न्याय दिलाने के लिए शुक्रवार को सपा कार्यकर्ताओं ने कोनिया से कज्जाकपुरा तक मार्च निकाला। इसमें मृत युवक के परिजन भी शामिल हुए। मार्च निकालने के बाद कार्यकर्ता मृत युवक के कज्जाकपुरा स्थित आवास पर पहुंचे। कार्यकर्ताओं के प्रतिनिधि मंडल ने मृत युवक के पिता राजेश शर्मा और भाई से मिलकर शोक जताने के बाद अपनी श्रद्धांजलि दी।
प्रतिनिधि मंडल की अगुवाई करने वाले सपा नेता किशन दीक्षित ने बताया कि चाइनीज मांझे की चपेट में आकर विवेक की मौत ने लोगों को झकझोर दिया है। लोगों में शासन- प्रशासन के प्रति काफी गुस्सा दिखाई दे रहा है, साथ ही इस दुःखद घटना के कारण लोग गमगीन भी है। हम लोगों से बातचीत में मृत युवक के पिता ने कहा कि हमारे घर का दीपक तो बुझ गया, लेकिन प्रशासन को चाइनीज मांझे पर कड़ाई से प्रतिबंध लगाना चाहिए, ताकि किसी दूसरे के घर का चिराग न बुझे। राजेश शर्मा ने कहा कि आखिर सरकार और प्रशासन को यह बात समझने में और कितना समय लगेगा? आखिर और कितनी जिंदगियां प्रशासन की इस नाकामी की भेंट चढ़ेंगी?। किशन दीक्षित ने कहा कि प्रशासन और शासन की लापरवाही के कारण वाराणसी की सड़कों पर यह “मौत की डोर” फैल चुकी है। मकर संक्रांति पर्व पर वाराणसी में पतंगबाजी की परम्परा है, लेकिन इस त्योहार पर उड़ती कटी पतंगें जानलेवा साबित हो रही हैं। जिला प्रशासन जब तक इस जानलेवा मांझे की बिक्री को नहीं रोकता तब तक हम विरोध करते रहेंगे। चाइनीज मांझे पर सख्ती से प्रतिबंध लगाया जाए और इसके विक्रेताओं के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए। न्याय मार्च में सपा नेता पार्षद अमरदेव यादव, अश्विनी तिवारी,पूर्व महानगर अध्यक्ष पारस नाथ जायसवाल, सुरेश यादव,रामचन्द्र मौर्य, मोहन यादव, मल्लू, दीपक विश्वकर्मा, मेवा यादव आदि शामिल रहे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / श्रीधर त्रिपाठी