वंदे भारत ट्रेन के उद्घाटन से पहले अधिकारियों ने श्रीनगर-कटरा ट्रैक का किया निरीक्षण

बनिहाल, 4 अप्रैल (हि.स.)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 19 अप्रैल को वंदे भारत ट्रेन के निर्धारित उद्घाटन से पहले उत्तर रेलवे और यूएसबीआरएल के अधिकारियों ने आज श्रीनगर से कटरा तक रेलवे ट्रैक खंड का निरीक्षण किया।

अधिकारियों ने एक विशेष निरीक्षण रेल कार में श्रीनगर से कटरा तक रेलवे ट्रैक और अन्य सुविधाओं का निरीक्षण किया। निरीक्षण दल का नेतृत्व जीएम उत्तर रेलवे अशोक कुमार वर्मा ने किया। उन्होंने श्रीनगर और कटरा के बीच प्रमुख रेलवे स्टेशनों पर वंदे भारत ट्रेन के उद्घाटन की व्यवस्था की भी समीक्षा की।

रेलवे सूत्रों ने बताया कि जीएम उत्तर रेलवे ने रेलवे ट्रैक का निरीक्षण किया और निरीक्षण ट्रेन श्रीनगर से कटरा तक चलाई गई। रेलवे सूत्रों ने बताया कि शीर्ष अधिकारी ने 19 अप्रैल को होने वाले कश्मीर रेल सेवा के उद्घाटन समारोह के लिए कई रेलवे स्टेशनों पर व्यवस्थाओं की भी समीक्षा की। उन्होंने बताया कि वंदे भारत रेल सेवा कल यानी शनिवार को चलाई जाएगी, लेकिन समय अभी तय नहीं हुआ है। उन्होंने बताया कि जीएम उत्तर रेलवे कल एक दिवसीय दौरे पर श्रीनगर पहुंचे और आज उन्होंने कश्मीर रेल परियोजना के श्रीनगर और कटरा सेक्शन के बीच रेलवे के बुनियादी ढांचे का निरीक्षण किया। वर्मा का आज शाम हवाई मार्ग से दिल्ली लौटने का कार्यक्रम है।

हिन्दुस्थान समाचार / राधा पंडिता

   

सम्बंधित खबर