चमोली में पुरानी पेंशन बहाली के लिए सचिवालय घेराव का ऐलान

गोपेश्वर, 20 अक्टूबर (हि.स.)। चमोली जिले के शिक्षक और कर्मचारी पुरानी पेंशन योजना बहाल करने की मांग को लेकर 4 नवंबर को देहरादून में सचिवालय का घेराव करेंगे। राष्ट्रीय पुरानी पेंशन बहाली संयुक्त मोर्चा जिला इकाई चमोली की एक बैठक में यह निर्णय लिया गया।

गोपेश्वर में रविवार को गढ़वाल मंडल अध्यक्ष पीएस फरस्वाण की अध्यक्षता में बैठक संपन्न हुई। बैठक में आगामी चार नवम्बर को प्रांतीय कार्यकारणी के नेतृत्व में पुरानी जीएफ पेंशन बहाली के लिए उत्तराखंड सचिवालय घेराव, महारैली की तैयारी पर चर्चा की गई।

बैठक में प्रस्तावित सचिवालय घेराव के लिए जनपद चमोली के शिक्षक, अधिकारी तथा कर्मचारी की भागीदारी के लिए रणनीति तैयार की गई। जिले के सभी विकास खंडाें में जनपद कार्यकारिणी की ओर से प्रभारी नियुक्त कर दिए गए।

गढ़वाल मण्डल अध्यक्ष ने कहा कि जब तक सरकार की ओर से पुरानी जीपीएफ पेंशन की बहाली नहीं की जाती है तब तक आंदोलन जारी रहेगा। शिक्षक/कर्मचारी एनपीएस के साथ यूपीएस का भी विरोध करते हैं। केवल पुरानी जीपीएफ पेंशन (ओपीएस) की ही मांग करते रहेंगे।

इस मौके पर जिला महासचिव सतीश कुमार, कमल किशोर डिमरी, मनोज तिवारी, जिला संरक्षक डाॅ. बृजमोहन सिंह रावत, सीमा पुंडीर, सुनीता कपरवाल, नरेंद्र सिंह रावत, जेएस फरस्वाण, नीलम रावत, दिनेश नेगी, नीलम पाल, बृजमोहन सौंरियाल आदि मौजूद थे।

हिन्दुस्थान समाचार / जगदीश पोखरियाल

   

सम्बंधित खबर