बिरसा मुंडा जयंती पर एचईसी कर्मियों की समस्याओं के समाधान की उठी मांग
- Admin Admin
- Nov 15, 2025
रांची, 15 नवंबर (हि.स.)। हटिया मजदूर यूनियन सीटू की ओर से एचईसी मुख्यालय प्रांगण में शनिवार को झारखंड राज्य स्थापना की 25वीं वर्षगांठ और भगवान बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती एक साथ मनाई गई।
इस अवसर पर यूनियन के अध्यक्ष भवन सिंह ने निदेशकों, अधिकारियों और मजदूरों को संबोधित करते हुए सरकार से बिरसा मुंडा के अधूरे सपनों को पूरा करने और मजदूरों के प्रति संवेदनशील भूमिका निभाने की अपील की। मौके पर उन्होंने कहा कि जल्द से जल्द मजदूर कर्मियों की समस्याओं का निदान किया जाए नहीं तो उग्र आंदोलन किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि प्रबंधन और सरकार से मजदूरों को बड़ी उम्मीदें हैं, जिन पर उन्हें खरा उतरना जरूरी है। भवन सिंह ने कहा कि मजदूर संजीदगी से अपना कार्य कर रहे हैं, लेकिन प्रबंधन की जिम्मेदारी है कि उन्हें उनका हक दे। उन्होंने जुलाई माह से ठेका मजदूरों का बकाया वेतन नियम 21(4) के तहत प्रबंधन की ओर से सीधे भुगतान करने, 18 बैच का लंबित प्रमोशन दिसंबर में निकालने और स्थायी और ठेका मजदूरों के बच्चों की फीस माफी में भेदभाव खत्म करने की मांग की।
उन्होंने सभी यूनियनों से एक मंच पर आने और एचईसी को बचाने के लिए रक्षा मंत्री से मिलकर आधुनिकीकरण, कार्यशील पूंजी और बैंक गारंटी उपलब्ध कराने के लिए दबाव बनाने का आह्वान किया। साथ ही चेताया कि अगर स्थिति नहीं सुधरी तो मजदूर भाजपा कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन किया जाएगा।
इस अवसर पर बडी संख्या में एचईसी के मजदूर कर्मी सहित अन्य मौजूद थे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / Manoj Kumar



