मकर संक्रांति पर झामुमों जिला इकाई ने लोगों को कराया दही-चुड़ा का भोजन
- Admin Admin
- Jan 14, 2025
दुमका, 14 जनवरी (हि.स.)।मकर संक्रांति पर झारखंड मुक्ति मोर्चा जिला इकाई ने शहर के वीर कुवंर सिंह चौक पर लोगों को दही-चुड़ा का भोजन का स्टॉल लगाया। इस अवसर पर मुख्य रूप से जामा विधायक डॉ लुईस मरांडी उपस्थित रही। इस अवसर पर जरूरतमंदों एवं आम लोगों को दही-चुड़ा और तिलकुट का भोजन कराया।
इस अवसर पर विधायक डॉ लुईस मरांडी ने लोगों को मकर संक्रांति की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि देशभर में बड़े उत्साह के साथ मकर संक्रांति पर्व मनाया जा रहा है। लोग अपने अपने तरीके से इस दिन को मनाते है। नए साल में प्रवेश करने कर अच्छे तरीके के बीते इसका संकल्प लेते है। जिला इकाई की ओर से मकर संक्रांति के अवसर पर लोगों को दही-चुड़ा का भोजन कराया जा रहा है। इसमें जरूरमंद हो या आम लोग हो जिनके घरों में किसी प्रकार से मकर संक्रांति नहीं हो सका है। वह यहां आकर दही-चुड़ा का भोजन करेंगे। कार्यकर्त्ता दिनभर लोगों को दही-चुड़ा का भोजन करायेंगे। यहां बता दें कि झामुमों की ओर से माह में चार दिन गरीबों और जरूरतमंदों को खिचड़ी खिलाया जाता रहा है। आज मकर संक्रांति के अवसर पर दही-चुड़ा का भोजन कराया गया। इस अवसर पर जिला अध्यक्ष शिवा बास्की, प्रवक्ता अब्दुस सलाम अंसारी, नगर अध्यक्ष रवि यादव समेत अन्य उपस्थित थे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / नीरज कुमार



