प्रधानमंत्री माेदी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से 29 अक्टूबर को करेंगे जगदलपुर के सुपर स्पेशलिटी अस्पताल का लोकार्पण

जगदलपुर, 23 अक्टूबर (हि.स.)। बस्तरवासियों की इस दीवाली के अवसर पर बड़ी सौगात बहुप्रतिक्षित बस्तर संभाग के पहले सुपर स्पेशलिटी अस्पताल की मांग पूरी होने की उल्टी गिनती शुरू हो चुकी है।

मिली जानकारी के अनुसार डिमरापाल जगदलपुर में 211 कराेड़ की लागत से बना 10 मंजिला जिसमें कुल 245 बेड की क्षमता वाले सुपरस्पेशलिटी अस्पताल का 29 अक्टूबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए इसका लोकार्पण करेंगे। दस मंजिला इस अस्पताल का काम लगभग अंतिम पड़ाव में है, आधुनिक मशीनों का इंस्टालेशन किया जा रहा है। मेडिकल काॅलेज जगदलपुर प्रबंधन के अंतगर्त चलने वाले इस सुपर स्पेशलिटी अस्पताल के शुभारंभ के लिए तैयारी शुरू कर दी गई है। लेकिन सुपरस्पेसिलिटी अस्पताल में स्टाफ की अब तक अलग से भर्ती नहीं हुई है, फिलहाल मेकाॅज के स्टाफ से ही इसे शुरू किया जाएगा। इसके लिए जहां मेकाॅज के ही डीन इसके भी डीन होंगे। प्रदीप बेग ने सुपर स्पेशलिटी अस्पताल के डीन जिम्मेदारी संभाल ली है। वहीं बताया जा रहा है कि इसके अधीक्षक अलग होंगे, टीकू सिंह इसके लिए जगदलपुर पहुंचकर अधीक्षक का प्रभार भी ले लिया है।

हिन्दुस्थान समाचार / राकेश पांडे

   

सम्बंधित खबर