
फारबिसगंज/अररिया, 14 फ़रवरी (हि.स.)।पुलवामा शहीद दिवस के मौके पर फारबिसगंज लायंस क्लब की ओर से एसएसबी के बथनाहा स्थित 56वीं बटालियन कैंप में एकदिवसीय रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया,जिसमे दर्जनों एसएसबी के जवानों ने जरूरतमंदों के लिए रक्तदान किया।एसएसबी की ओर से दान किए गए रक्त को फारबिसगंज स्थित लायंस ब्लड सेंटर में जरूरतमंदों के लिए जमा किया जायेगा। यह रक्तदान शिविर एसएसबी कमांडेंट सुरेंद्र विक्रम और लायंस क्लब ऑफ फारबिसगंज के चेयरपर्सन डॉ अजय कुमार सिंह के पहल पर लगाया गया।जिसमे बड़े उत्साह से एसएसबी के जवानों ने रक्तदान के लिए आगे आए और अपना रक्त दान किया।
चिकित्सकों के दल ने मेडिकल चेकअप के बाद रक्तदाताओं से रक्त लिया गया। इस मौके पर लायंस क्लब की ओर से रक्तवीरों को प्रमाण पत्र भी दिया गया। इस मौके पर लायंस क्लब ऑफ फारबिसगंज के चेयरपर्सन डॉ अजय कुमार सिंह, जयकुमार अग्रवाल, अरुण कुमार सिंह,अमित शर्मा,दीपक अग्रवाल,लक्ष्मण शर्मा, अंकित अग्रवाल समेत एसएसबी के कई अधिकारी और लायंस क्लब के कई सदस्य मौजूद रहे ।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / Prince Kumar