प्रधानमंत्री शुक्रवार को मप्र के प्रवास पर, ईसागढ़ के आनंदपुर धाम में गुरु जी महाराज मंदिर में दर्शन और पूजा-अर्चना करेंगे

भोपाल, 10 अप्रैल (हि.स.)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शुक्रवार, 11 अप्रैल को मध्य प्रदेश के प्रवास पर रहेंगे। प्रधानमंत्री मोदी भारत की सांस्कृतिक और आध्यात्मिक विरासत को आगे बढ़ाने की अपनी प्रतिबद्धता के अनुरूप प्रदेश के अशोकनगर जिले में ईसागढ़ तहसील के आनंदपुर धाम आएंगे और यहां गुरु जी महाराज मंदिर में दर्शन और पूजा-अर्चना करेंगे। प्रधानमंत्री यहां आनंदपुर धाम स्थित मंदिर परिसर का भ्रमण भी करेंगे।

निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार प्रधानमंत्री मोदी शुक्रवार को दोपहर 03: 05 बजे श्री आनंदपुर धाम ईसागढ़ हेलीपैड पर आएंगे। यहां गणमान्य व्यक्तियों द्वारा हेलीपैड पर उनका स्वागत किया जाएगा। प्रधानमंत्री दोपहर 3:10 बजे हेलीपैड से श्री गुरु महाराज मंदिर के लिए प्रस्थान करेंगे तथा 3:15 बजे श्री आनंदपुर में श्री गुरु महाराज मंदिर दर्शन एवं आनंद सरोवर में पुष्प अर्पण करेंगे। तत्पश्चात 3:40 बजे श्री गुरु महाराज मंदिर से मोती हाल हेतु प्रस्थान करेंगे। प्रधानमंत्री दोपहर 3:45 बजे मोती हाल में श्री श्री 108 श्री गुरु महाराज से भेट करेंगे एवं लंगर प्रसाद लेंगे। इसके बाद वे शाम 4:00 बजे मोती हाल से विशाल सत्संग भवन के लिए प्रस्थान करेंगे तथा यहां पर मंच पर आगमन अतिथियों का स्वागत, श्री गुरु महाराज जी का प्रवचन एवं प्रधानमंत्री का उद्बोधन होगा। तत्पश्चात हेलीपैड पहुंचकर ग्वालियर के लिए रवाना होंगे।

मुख्‍यमंत्री आनंदपुर धाम में प्रधानमंत्री के साथ स्‍थानीय कार्यक्रम में लेंगे भाग

मुख्‍यमंत्री डॉ.मोहन यादव 11 अप्रैल को अशोकनगर जिले की तहसील ईसागढ़ की ग्राम पंचायत आनंदपुर स्थित श्री आनंदपुर धाम आएंगे। मुख्‍यमंत्री डॉ. यादव इस दिन दोपहर 01.05 बजे भोपाल से हेलीकॉप्‍टर से प्रस्‍थान कर दोपहर 02 बजे आनंदपुर ट्रस्‍ट हेलीपेड आएंगे और दोपहर 03.05 बजे प्रधानमंत्री का हेलीपेड आनंदपुर ट्रस्‍ट परिसर में स्‍वागत करेंगे। मुख्यमंत्री प्रधानमंत्री के साथ स्‍थानीय कार्यक्रम में भाग लेंगे। तत्‍पश्‍चात अपरान्‍ह 05.30 बजे भोपाल के लिए प्रस्‍थान करेंगे। इस अवसर पर राज्‍यपाल मंगुभाई पटेल भी उनके साथ मौजूद रहेंगे।

सभी अफसर-कर्मचारियों की छुट्टियां रद्द

प्रधानमंत्री मोदी की यात्रा को देखते हुए जिला प्रशासन ने 11 अप्रैल तक जिले के सभी शासकीय अधिकारियों और कर्मचारियों की छुट्टियां निरस्त कर दी हैं। आदेश के अनुसार, इन तीन दिनों में किसी भी कर्मचारी को सार्वजनिक अवकाश का लाभ नहीं मिलेगा और उन्हें अनिवार्य रूप से मुख्यालय में उपस्थित रहना होगा। प्रशासन ने सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को आदेशित किया है कि वे अपने मोबाइल फोन हर समय चालू रखें, ताकि आवश्यक होने पर तत्काल संपर्क किया जा सके। केवल अत्यंत आवश्यक परिस्थितियों में ही नियमानुसार अवकाश या मुख्यालय छोड़ने की अनुमति दी जाएगी।

आनंदपुर धाम को दुल्हन की तरह सजाया गया

प्रधानमंत्री के स्वागत के लिए आनंदपुर धाम को विशेष रूप से सजाया गया है। मंदिर परिसर को फूलों, झालरों और रोशनी से सजाया गया है। चारों तरफ उत्सव का माहौल है, लेकिन आमजन के लिए प्रवेश पूरी तरह से प्रतिबंधित है। ट्रस्ट के पदाधिकारियों ने बताया कि केवल कुछ चुनिंदा जिला स्तरीय पदाधिकारियों और जन प्रतिनिधियों को ही कार्यक्रम में शामिल होने की अनुमति दी गई है।

हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश तोमर

   

सम्बंधित खबर