सिलीगुड़ी, 01 सितंबर (हि. स.)। अवैध रूप से भातर में प्रवेश के आरोप में एक बांग्लादेशी नागरिक को सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) ने पकड़ा है। पकड़े गए बांग्लादेशी नागरिक का नाम महत चंद्र राय है।
एसएसबी सूत्रों के अनुसार, महत चंद्र राय दो महीने पहले एक दलाल के माध्यम से बांग्लादेश की पंचगढ़ सीमा से भारत में दाखिल हुआ था। इसके बाद से वह खोरीबाड़ी के पानीटंकी में रह रहा था। एसएसबी ने मिली सूचना के आधार रविवार देर रात को खोरीबाड़ी में भारत-नेपाल सीमा पर पानीटंकी में छापेमारी कर उसे पकड़ लिया। बाद में एसएसबी ने खोरीबाड़ी पुलिस को सौंप दिया।
उल्लेखनीय है कि पिछले दो महीनों में सीमावर्ती इलाके में 11 बांग्लादेशियों को पकड़ जा चुका है।
हिन्दुस्थान समाचार / सचिन कुमार



