हवलदार जतिन्द्र सिंह के परिजनों को एक करोड़ रुपए बीमा राशि की प्रदान
- Admin Admin
- Mar 29, 2025

सोलन, 29 मार्च (हि.स.)। भारतीय सेना की जम्मू एण्ड कश्मीर राईफल्स के हवलदार स्वर्गीय जतिन्द्र सिंह के परिजनों को उपायुक्त सोलन मनमोहन शर्मा तथा पंजाब नेशनल बैंक सोलन के मण्डल प्रमुख दया नन्द कर्दम ने शनिवार को बीमा राशि के रूप में एक करोड़ रुपए का चैक प्रदान किया। गौरतलब है कि भारतीय सेना की जम्मू एण्ड कश्मीर राईफल्स में तैनात हवलदार जतिन्द्र सिंह की एक दुर्घटना में आकस्मिक मृत्यु हो गई थी।
स्वर्गीय जतिन्द्र सिंह पंजाब नेशनल बैंक की नालागढ़ की दभोटा शाखा में पी.एन.बी. रक्षक वेतन खाता योजना धारक थे। उपायुक्त सोलन मनमोहन शर्मा तथा पंजाब नेशनल बैंक सोलन के मण्डल प्रमुख दया नन्द कर्दम ने आज यहां स्वर्गीय जतिन्द्र सिंह की माता सागरी देवी तथा उनकी धर्म पत्नी मोना ठाकुर को बीमा राशि का एक करोड़ रुपए का चैक प्रदान किया। मनमोहन शर्मा ने इस अवसर पर कहा कि देश सदैव अपने सैनिकों का ऋणी रहेगा। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार के निर्देशानुसार ज़िला प्रशासन सोलन ज़िला के सेवारत एवं सेवानिवृत सैनिकों को समय-समय पर विभिन्न सहायता प्रदान करता है और उनकी समस्याओं के समयबद्ध निपटारे के लिए सजग है।
उन्होंने कहा कि बैंक द्वारा सभी वेतन कर्मचारियों को अधिकतम 50 लाख रुपए का दुर्घटना बीमा तथा सभी सैनिक, अर्धसैनिक तथा अग्निवीर सैनिकों को सामान्य दुर्घटना में अधिकतम एक करोड़ रुपए तथा वायु दुर्घटना में अधिकतम एक करोड़ 85 लाख रुपए का बीमा प्रदान किया जाता है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / संदीप शर्मा