राजौरी के थानामंडी में तलाशी अभियान के दौरान एक आईईडी बरामद, सुरक्षित रूप से किया नष्ट
- Admin Admin
- Nov 15, 2025
राजौरी, 15 नवंबर (हि.स.)। सुरक्षाबलों ने शनिवार को जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले के थानामंडी इलाके में तलाशी अभियान के दौरान एक इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (आईईडी) बरामद किया।
अधिकारियों ने बताया कि नियमित जाँच के दौरान इस उपकरण का पता चला जिसके बाद बम निरोधक दल को बुलाया गया। विशेषज्ञों ने आईईडी को मौके पर ही सुरक्षित रूप से नष्ट कर दिया।
उन्होंने बताया कि किसी और विस्फोटक उपकरण की मौजूदगी की संभावना से इनकार करने के लिए इलाके में तलाशी अभियान जारी है।
हिन्दुस्थान समाचार / बलवान सिंह



