राजोरी में भारी बारिश से मकान गिरने से एक व्यक्ति घायल।

जम्मू,, 2 सितंबर (हि.स.)। राजोरी जिले के पोट चौधरी नार में लगातार हो रही भारी बारिश के चलते एक आवासीय मकान गिर गया जिसमें एक व्यक्ति घायल हो गया। यह घटना सुबह के समय हुई और लगातार हो रही बारिश के कारण इलाके में खतरे की स्थिति को उजागर करती है।

घटना की सूचना मिलते ही राजोरी के विधायक इफ्तिखार अहमद तुरंत सरकारी मेडिकल कॉलेज राजोरी पहुंचे जहां घायल व्यक्ति का इलाज चल रहा था। विधायक ने डॉक्टरों और मेडिकल स्टाफ से मुलाकात कर यह सुनिश्चित किया कि घायल को हर संभव बेहतर इलाज मिल रहा है।

विधायक इफ्तिखार अहमद ने पीड़ित परिवारों से भी बात की और उन्हें सांत्वना दी। उन्होंने प्रशासन की ओर से पूर्ण सहयोग का आश्वासन भी दिया और कहा कि जरूरत पड़ने पर घायल व्यक्ति और उनके परिवार को हर प्रकार की सहायता प्रदान की जाएगी।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अश्वनी गुप्ता

   

सम्बंधित खबर