चार किलो तीन सौ ग्राम गांजा के साथ एक नेपाली नागरिक गिरफ्तार

पूर्वी चंपारण,08 अप्रैल (हि.स.)।एसएसबी 71 वी वाहिनी व झरौखर थाना पुलिस ने संयुक्त कारवाई करते हुए मंगलवार को इंडो नेपाल बार्डर के पिलर संख्या 356/04 के समीप पीठवा गांव के पास से नेपाली नंबर की पल्सर बाइक की तलाशी के दौरान चार किलो 300 ग्राम गांजा बरामद किया है।

जानकारी के अनुसार एसएसबी के जवानो ने जब पल्सर सवार को रोका गया तो वह भागने का प्रयास किया लेकिन एसएसबी के जवानों ने उसे पकड़ लिया।शक के आधार जब तलाशी शुरू किया गया तो बाइक के तेल टंकी के नीचे से चार किलो तीन सौ ग्राम नशीली पदार्थ गांजा पाया गया। पकड़े गए तस्कर की पहचान रौतहट जिला के इनरवारी गांव निवासी मुकेश साह पिता महादेव साह के रूप में हुई है।जिसके विरूद्ध झरौखर पुलिस अग्रतर कारवाई में जुटी है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / आनंद कुमार

   

सम्बंधित खबर