जींद में चाचा ने की डेढ़ साल के भतीजे की हत्या, पुलिस ने किया गिरफ्तार

जींद, 14 मार्च (हि.स.)। जींद जिले के उचाना में एक व्यक्ति ने साथियाें के साथ मिलकर अपने डेढ वर्षीय भतीजे की हत्या करके लाश को नहर में फैंक दिया। पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए शुक्रवार देरशाम आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। घटना उचाना पुलिस थाना क्षेत्र के अंतर्गत आते गांव छातर की है।

बच्चे का शव बडनपुर के पास बरामद हुआ है।

जानकारी के अनुसार मृतक डेढ वर्षीय यश के पिता अमित ने थाना उचाना में दर्ज मामले में बताया कि उसका डेढ़ वर्षीय बेटा यश गुरुवार को गली में खेल रहा था। अचानक से दो व्यक्ति मोटरसाइकिल पर आए और उसके बेटे को अगवा करके ले गए। अमित ने गांव में ही बने बाबा मनसा नाथ मंदिर तक मोटरसाइकिल सवार युवकों का पीछा किया लेकिन तेज रफ्तार होने के कारण वह बेटे को नहीं बचा पाया । जिसका मामला उचाना थाना में दर्ज करवाया गया । इसके बाद पुलिस प्रशासन हरकत में आया और मामले की तुरंत जांच में जुट गए। शुक्रवार को अगवा किया गया लड़का बडनपुर के पास नहर से मृत अवस्था में मिला। पुलिस द्वारा बच्चे का पोस्टमार्टम नरवाना नागरिक अस्पताल में करवाया गया और शव परिजनों को सौंप दिया गया है ।

थाना प्रभारी कुलदीप ने बताया कि उनके पास अपहरण का मामला दर्ज हुआ था। इसके बाद जांच में पाया गया कि दो बाइक सवार बच्चे को थुआ गांव के रास्ते लेकर जा रहे थे। आज पुलिस को मिली जानकारी के बाद बडनपुर गांव से बच्चे को नहर से निकाला गया और सिविल अस्पताल नरवाना में पोस्टमार्टम के बाद शव घर वालों को सौंप दिया गया। इसके बाद एक व्यक्ति जो बच्चे का रिश्ते में चाचा सोनू को गिरफ्तार किया गया । जिसने अपना जुर्म कबूल किया है। सोनू को तीन दिन के रिमांड पर लिया गया है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / विजेंद्र मराठा

   

सम्बंधित खबर