शिमला, 10 दिसंबर (हि.स.)। पुलिस ने शिमला जिला के रोहड़ू थाना क्षेत्र के पावली में गश्त के दौरान एक नेपाली युवक से 164 ग्राम चरस बरामद की है। मामला एनडीपीएस एक्ट के तहत दर्ज कर लिया गया है। जानकारी के अनुसार पुलिस का दल मंगलवार की शाम पावली क्षेत्र में गश्त कर रहा था इसी दौरान एक व्यक्ति की तलाशी लेने पर उसके कब्जे से 164 ग्राम चरस मिली।
पुलिस के मुताबिक आरोपी की पहचान लक्ष्मण बहादुर, पुत्र भगत बहादुर, निवासी नेपाल के रूप में हुई है, जो वर्तमान में कुरटू रोहड़ू में सुरेंद्र दत्त के घर पर रह रहा था। पुलिस ने मौके पर ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
इस संदर्भ में थाना रोहड़ू में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है।
पुलिस ने बताया कि बरामद की गई चरस को सील कर फोरेंसिक जांच के लिए भेज दिया गया है। साथ ही यह भी जांच की जा रही है कि आरोपी नशे का कारोबार अकेले कर रहा था या किसी गैंग से जुड़ा हुआ है। पुलिस का कहना है कि नशे के खिलाफ अभियान लगातार जारी है और ऐसे मामलों में सख्त कार्रवाई की जाएगी।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / उज्जवल शर्मा



