पूर्वी चंपारण,01 फ़रवरी (हि.स.)। जिले कोटवा थाना पुलिस ने फर्जी ढंग से जमीन का दस्तावेज बनाने के मामले मे एक आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।गिरफ्तार किये गये शख्स की पहचान कोटवा थाना क्षेत्र के हेमंत छपरा गांव का निवासी राकेश राय के रूप में हुई है।
थानाध्यक्ष राजरूप राय ने बताया कि कि उक्त आरोपी के विरुद्ध 26 जून 2023 को कोटवा थाने में कांड संख्या 239/23 दर्ज कराया गया था। इस मामले में कोटवा बड़हरवा निवासी रवि शंकर शर्मा ने राकेश राय व दो अन्य लोगों पर फर्जी जमीन का दस्तावेज बनाकर उसका दुरुपयोग करने का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज कराया था।जिन्हे गिरफ्तार कर जेल भेजा जा रहा है।
हिन्दुस्थान समाचार / आनंद कुमार