
सिलीगुड़ी, 12 मई (हि. स.)। नाबालिग छात्रा के साथ दुष्कर्म के आरोप में सिलीगुड़ी महिला थाना की पुलिस ने मुंहबोले मामा को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार मामा का नाम बप्पा दत्त शिकदार बताया जा रहा है। आरोपित मालदा जिले के गाजोल का निवासी है। सिलीगुड़ी में वह कपड़ा का कारोबार करता है। जिस वजह से सिलीगुड़ी के शिवमंदिर इलाके में रहता है।
सूत्रों के अनुसार, नाबालिग छात्रा की आरोपित से पहचान उसकी एक सहेली के माध्यम से हुई थी। आरोप है कि इसका फायदा उठाकर आरोपित मामा का छात्रा का घर आना जाना लगा रहता था। गत 29 अप्रैल को छात्रा को कपड़े की दुकान दिखाने के बहाने घर से ले गया। जहां उसके साथ दुष्कर्म किया। घटना के कुछ दिन बाद छात्रा ने परिवार को इसकी जानकारी दी। जिसके बाद पीड़ित परिवार ने नौ मई को महिला थाने में शिकायत दर्ज करवाई। इसके बाद मामले की जांच करते हुए महिला थाने की पुलिस ने रविवार देर रात आरोपित मामा को गिरफ्तार कर लिया। आरोपित पर पोस्को एक्ट के तहत मामला दर्ज कर महिला थाने की पुलिस आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
हिन्दुस्थान समाचार / सचिन कुमार