हार्डवेयर व्यवसायी कामता मिश्र पर गोलीबारी मामले मे एक गिरफ्तार
- Admin Admin
- May 19, 2025
पूर्वी चंपारण,19 मई (हि.स.)। जिले के हरसिद्धि थाना क्षेत्र के गायघाट चौक पर करीब डेढ़ माह पूर्व हार्डवेयर व्यवसाई कामता मिश्र पर हुई गोलीबारी मामले मे पुलिस ने सोमवार को मुरारपुर मिडिल स्कुल के समीप छापेमारी कर एक अपराधी को पकड़ा है। पकड़ा गया अपराधी चिरैया थाना के सपगढ़ा गाँव के रामशंकर प्रसाद का पुत्र अमित श्रीवास्तव है। पुलिस ने अमित के पास से पिस्टल की दो गोली व एक मोबाइल बरामद किया है। बरामद मोबाइल मे घटना से जुडी साक्ष्य होने की बात कही जा रही है।
अरेराज डीएसपी रंजन कुमार ने बताया कि व्यवसाई कामता पर हुई गोलीबारी मामले मे अमित साजिशकर्ता है। मुख्य शूटर व एक अन्य शूटर से इसका काफ़ी जुड़ाव है। घटना कि पूरी प्लानिंग पकडे गए अमित के जानकारी मे हुई है। डीएसपी ने कहा कि अमित की निशानदेही पर तीनो शूटर कि पहचान कर ली गई है। जिसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। उन्होंने बताया कि चकिया के चर्चित राजीव हत्याकांड मे अमित जेल जा चुका है। घटना का उदभेदन मे डीआईयू टीम की अहम भूमिका बताई जा रही है। जो गिरोह कामता पर गोलीबारी कि है वह भूमाफिया गिरोह से जुडा हुआ बताया जा रहा है। उल्लेखनीय है,कि कि 30 मार्च को गायघाट चौक पर दिनदहाड़े दुकान मे घुसकर तीन अपराधियो ने व्यवसाई कामाता को गोली मारकर फरार हो गए थे। अपराधी का फोटो सीसीटीवी मे कैद हो गया था। जिसको एसपी स्वर्ण प्रभात ने जारी कर अपराधियो के पहचान पर 10 हजार के ईनाम की घोषणा की थी। घटना के बाद कामता इलाजरत है,जबकि उनका पूरा परिवार दहशतजदा है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / आनंद कुमार



