इस्कॉन मंदिर में चोरी के मामले में एक गिरफ्तार, 56 हजार रुपये बरामद

सिलीगुड़ी, 02 मई (हि. स.)। इस्कॉन मंदिर में हुई दुस्साहसिक चोरी की घटना में भक्ति नगर थाने की पुलिस ने एक आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार आरोपित का नाम सम्राट दास है। पुलिस ने आरोपित के पास से करीब 56 हजार रुपये बरामद कर किया गया है।

उल्लेखनीय है कि 29 अप्रैल की रात को इस्कॉन मंदिर में चोरी की घटना घटी थी। जहां चोर ने तीन दान पेटियों को तोड़कर नकदी में अपना हाथ साफ़ कर दिया था। चोरी की वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। 30 अप्रैल को घटना के सामने आने के बाद भक्ति नगर थाने में इस्कॉन मंदिर प्रबंधक की तरफ से शिकायत दर्ज कराई गई। जिसके बाद पुलिस ने मामले की तत्परता के साथ जांच शुरू किया। गुरुवार देर रात आरोपित को गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपित से पूछताछ के बाद पुलिस ने 56,640 रुपये की नकदी बरामद कर ली है। इस चोरी की घटना में आरोपित के साथ और कौन-कौन शामिल है इसकी जांच के लिए पुलिस रिमांड पर लेगी।

हिन्दुस्थान समाचार / सचिन कुमार

   

सम्बंधित खबर