पचास किलो गांजा के साथ एक गिरफ्तार, कार भी बरामद

जौनपुर, 04 मार्च (हि.स.)। मड़ियाहूं कोतवाली थाना अंतर्गत पुलिस ने नशीले पदार्थों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने सोमवार को एक तस्कर को 50 किलोग्राम गांजा और स्विफ्ट डिजायर कार के साथ गिरफ्तार किया है।

गिरफ्तार आरोपी की पहचान प्रदीप सिंह के रूप में हुई है। वह जौनपुर के नेवढ़िया थाना क्षेत्र के हथेरा गांव का रहने वाला है। पुलिस ने आरोपित से स्विफ्ट डिजायर कार भी जब्त की है।

इस मामले में मंगलवार को खुलासा करते हुए अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण शैलेन्द्र कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस अधीक्षक जौनपुर के निर्देश पर चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत क्षेत्राधिकारी मड़ियाहूं गिरेन्द्र कुमार सिंह के नेतृत्व में यह ऑपरेशन किया गया है। जिसके तहत गांजा तस्कर को गिरफ्तार किया गया है।पुलिस ने आरोपित के खिलाफ NDPS एक्ट की धारा 8/20/25 के तहत मुकदमा दर्ज करते हुए आराेपित को जेल भेज दिया है। इस कार्रवाई में थाना प्रभारी सत्य प्रकाश सिंह, वरिष्ठ उप-निरीक्षक संतोष कुमार यादव समेत कई पुलिसकर्मियों की टीम शामिल थी।

हिन्दुस्थान समाचार / विश्व प्रकाश श्रीवास्तव

   

सम्बंधित खबर