

कठुआ 06 मार्च । अवैध शराब कारोबारियों के खिलाफ जारी अभियान के तहत कठुआ पुलिस ने मढ़हीन पुलिस पोस्ट के अधिकार क्षेत्र से लगभग 30 लीटर अवैध शराब के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है।
जानकारी के अनुसार विश्वसनीय सूचना पर कार्रवाई करते हुए एसडीपीओ बॉर्डर और एसएचओ पुलिस स्टेशन राजबाग की देखरेख में प्रभारी पुलिस पोस्ट मढ़हीन के नेतृत्व में एक पुलिस दल ने विशेष जांच के दौरान एक संदिग्ध व्यक्ति सोम राज पुत्र ध्यान चंद निवासी चक द्राब खान तहसील जिला कठुआ को जांच के लिए रोका। जांच के दौरान उसके कब्जे से लगभग 30 लीटर अवैध शराब बरामद की गई। इस बीच अवैध शराब की सभी बरामद खेप जब्त कर 01 व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया। इस संबंध में एफआईआर संख्या 47/2025 यू/एस 48 (ए) आबकारी अधिनियम के तहत पुलिस थाना राजबाग में मामला दर्ज किया गया और आगे की जांच जारी है।
---------------