सिकरहना नदी का घेराबंदी कर शराब सहित कारोबारी को किया गिरफ्तार किया
- Admin Admin
- Mar 13, 2025

पूर्वी चंपारण,13 मार्च (हि.स.)।।सुगौली थाना पुलिस की टीम ने गुरुवार को मुसुआ भेडियारी के पास सिकरहना नदी में घेराबंदी कर अवैध शराब कारोबारी भभीचण सहनी को 80 लीटर देसी चलाई शराब के साथ गिरफ्तार किया। जिससे अवैध शराब कारोबारी में हड़कंप मच गया है।
नदी किनारे के गांव के अवैध शराब कारोबारी अपना कारोबार नदी में शराब को रख कर करने का जुगाड लगा रखा था ।जिसकी सूचना पुलिस को मिली। सूचना के आधार पर पुलिस ने छापामारी किया।इसकी जानकारी देते थानाध्यक्ष अमित कुमार सिंह ने बताया कि लगातार चिन्हित स्थलों पर छापेमारी कर अवैध शराब कारोबारी को न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है। वही दुसरी तरफ होली के दिन शराबी व शराब कारोबारी के जांच के लिए विशेष पुलिस टीम कि व्यवस्था किया गया है। जो विभिन्न चौक पर आधुनिक यंत्र के माध्यम से शराबियों कि जांच करेगी।
हिन्दुस्थान समाचार / आनंद कुमार