भारत में अवैध रूप से रहने के आरोप में बांग्लादेशी गिरफ्तार

सिलीगुड़ी, 21 अगस्त (हि.स.)। सिलीगुड़ी महकमा के खोरीबाड़ी स्थित भारत-नेपाल सीमा पर एक बांग्लादेशी नागरिक को पकड़ा गया है। सशस्त्र सीमा बल

(एसएसबी) ने आरोपित को बुधवार रात सीमा पर गौरसिंह जोत से पकड़ा है। आरोपित का नाम लंकेश्वर चंद्र राय है। वह बांग्लादेश के लालमोनिरहाट का निवासी है। आरोपित बांग्लादेशी नागरिक पिछले साल अगस्त में भारतीय वीजा के साथ वैध रूप से भारत में प्रवेश करने के बाद बांग्लादेश नहीं लौटा और भारत में रहने लगा।

एसएसबी की 41वीं बटालियन के जवानों ने वीजा अवधि समाप्त होने के बाद भी भारत में रहने के आरोप में आरोपित को पकड़ा है।

बाद में आरोपित से पूछताछ के बाद एसएसबी ने खोरीबाड़ी पुलिस को सौंप दिया। आरोपित के पास से बांग्लादेशी पहचान पत्र और पासपोर्ट बरामद किया गया है। खोरीबाड़ी थाने की पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / सचिन कुमार

   

सम्बंधित खबर