
पूर्वी चंपारण,02 अप्रैल (हि.स.)। पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर पलनवा थाना क्षेत्र के बहुअरी गांव में छापेमारी कर एक अपराधी को आर्म्स और जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है। पकड़ा गया अपराधी पलनवा थाना क्षेत्र के बहुअरी गांव निवासी शमशाद आलम बताया गया है, जिससे पूछताछ की जा रही है।
उसके पास से पुलिस ने एक देसी कट्टा,एक जिंदा कारतूस बरामद किया है।
गिरफ्तार अपराधी कुछ अन्य सहयोगियों के साथ मिलकर किसी अपराधी घटना को अंजाम देने की फिराक में था। इस बीच पुलिस को उनके साजिश की गुप्त जानकारी मिली और छापेमारी कर शमशाद को गिरफ्तार किया गया, जिससे पूछताछ में उसके सहयोगियों की जानकारी पुलिस को मिलेगी।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / आनंद कुमार