अंधेरी गैस पाइपलाइन की घटना में एक की मौत

Maharashtra, 10 मार्च (हि.स.)।

अधेरी पूर्व में पाइप्ड नेचुरल गैस (पीएनजी) की पाइप लाइन लीक होने से लगी आग की घटना में झुलसे एक व्यक्ति की सोमवार को मौत हो गई। इस हादसे में 3 लोग घायल हुए थे। दो की हालात गंभीर बताई जा रही है।

बीएमसी से मिली जानकारी के अनुसार अंधेरी (पूर्व) में गुरुद्वारे के पास शेर-ए-पंजाब सोसाइटी तक्षशिला में रविवार की रात को सड़क खुदाई का काम चल रहा था। इस दौरान सड़क के नीचे से गुजर रही महानगर गैस कंपनी के पीएनजी की पाइप लाइन क्षतिग्रस्त हो गई। गैस रिसाव से भीषण आग लग गई थी। वहां से गुजर रहे एक मोटर साइकिल और एक ऑटो रिक्शा आग की चपेट में आ गए थे।

इस घटना में घायल अरविंद कुमार कैथल (21), अमन हरिशंकर सरोज (22) और सुरेश गुप्ता (52) को बालासाहेब ठाकरे ट्रामा केयर हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था। इसमें से अमन सरोज की सोमवार को मौत हो गई। अरविंद की हालत नाजुक बताई जा रही है, जबकि सुरेश आईसीयू में भर्ती है। हादसे के समय अरविंद और अमन दोपहिया वाहन पर यात्रा कर रहे थे. जबकि सुरेश अपने ऑटो रिक्शा में थे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / वी कुमार

   

सम्बंधित खबर