पिकअप और बाइक की टक्कर में एक की मौत, दो घायल

दुमका, 10 दिसंबर (हि.स.)। कड़कड़ाती ठंड और घने कोहरे के बीच मंगलवार को दुमका-देवघर मुख्य पथ भेलवा मोड़ के पास एक सड़क दुर्घटना में बाइक सवार एक व्यक्ति की मौत हो गयी। जिले के तालझारी थाना क्षेत्र में बाइक और पिकअप के बीच घटित इस जोरदार भिड़ंत में यह घटना घटी।

वहीं दुर्घटना में अन्य दो गंभीर रूप से घायल हो गए।

सड़क हादसे में मौत का शिकार हुए व्यक्ति की पहचान मोती मियां के रुप में की गयी है। जबकि घायलों की पहचान समसुल मंसूरी और फिरोज मंसूरी के रूप में हुई है। मृतक और घायल तालझारी थाना के गेंडी का निवासी बताया जा रहा है।

घटना के बाद स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जरमुंडी पहुंचाया गया। जहां डॉ पूनम बारला ने गंभीर रूप से जख्मी दोनों व्यक्तियों का प्राथमिक उपचार कर बेहतर इलाज के लिए फूलो झानो मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर कर दिया। वहीं मृतक मोती मियां को पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया ।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / नीरज कुमार

   

सम्बंधित खबर