नलबाड़ी (असम), 24 दिसंबर (हि.स.)। नलबाड़ी जिले के बरक्षेत्री क्षेत्र के शियालमारी थाना अंतर्गत कुरिहामारी चर में सोमवार रात एक भीषण सड़क दुर्घटना में एक महिला की मौके पर ही मौत हो गई और सात अन्य लोग घायल हो गए।
जानकारी के अनुसार, दुर्घटना में शामिल ट्रैक्टर (एएस 14 एसी 2891) समेत तीन ट्रैक्टरों पर सवार होकर शियालमारी गांव के कई परिवारों के लगभग 80 लोग कुरिहामारी की ओर जा रहे थे, तभी एक ट्रैक्टर का ट्रेलर पलट गया और 20 वर्षीय नूरजहां नामक महिला की मौके पर ही मौत हो गई। इसके अलावा, 13 महीने की एक बच्ची सहित दो परिवारों के सात लोग घायल हो गए।
घायल लोगों में रूपभानु बीबी (57), हुसैन अली (13 महीने), जमेला खातून (21), शमेला खातून (55), शुकुरजान (16), असमत अली (35) और मनोवारा खातून (30) शामिल हैं। दुर्घटना के बाद ट्रैक्टर चालक बाकर अली मौके से फरार हो गया।
स्थानीय लोगों का कहना है कि ट्रैक्टर चालक बाकर अली की गलती के कारण यह दुर्घटना हुई। उन्होंने मुख्यमंत्री से मांग की है कि दुर्घटना की जांच कराई जाए और दोषियों को सजा दिलाई जाए, साथ ही पीड़ित परिवार को मुआवजा दिया जाए। घायल लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है और मृतक का शव पोस्टमार्टम के लिए नलबाड़ी भेज दिया गया।
हिन्दुस्थान समाचार / श्रीप्रकाश