जींद के पहलवान पुष्पेंद्र मलिक ने फिर जीता भारत केसरी खिताब

जींद, 15 अक्टूबर (हि.स.)। जुलाना क्षेत्र के पहलवान पुष्पेंद्र मलिक ने उतर प्रदेश के हापुड में आयोजित भारत केसरी कुश्ती दंगल में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए प्रथम स्थान प्राप्त किया और एक लाख रुपये का नगदी ईनाम और एक ताम्र गदा प्राप्त की। प्रतियोगिता में पुष्पेंद्र ने तीन पहलवानों को चित किया। मंगलवार को जानकारी देते हुए पुष्पेंद्र के पिता रिसालदार कुलदीप मलिक ने बताया कि प्रतियोगिता में देश भर के पहलवानों ने भाग लिया था। पुष्पेंद्र की जीत से गांव में खुशी का माहौल बना हुआ है।

पुष्पेंद्र मलिक के पिता रिसालदार कुलदीप मलिक ने बताया कि उनके परिवार का सपना है कि उनका बेटा ओलंपिक में देश के लिए गोल्ड मेडल जीते। पुष्पेंद्र मलिक इसके लिए कड़ी मेहनत कर रहा है। पुष्पेंद्र मलिक इससे पहले 9 बार नेशनल में मेडल जीत चुका है। इसके अलावा जूनियर एशियन और भारत केसरी का खिताब भी अपने नाम कर चुका है। 7 अप्रैल को हिमाचल के बलद्वारा में आयोजित कुश्ती दंगल में पुष्पेंद्र मलिक ने महाराष्ट्र के पहलवान सिकंदर शेख को पांच मिनट में चित कर हिंद केसरी खिताब अपने नाम किया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / विजेंद्र मराठा

   

सम्बंधित खबर