अनियंत्रित होकर बस ने स्कूटी को मारी टक्कर, एक की मौत
- Admin Admin
- Feb 10, 2025
![](/Content/PostImages/1aabac6d068eef6a7bad3fdf50a05cc8_651754216.jpg)
सिलीगुड़ी, 10 फरवरी (हि.स)। यात्रियों से भरी बस ने अनियंत्रित होकर एक स्कूटी को टक्कर मार दी। जिससे स्कूटी सवार की मौत हो गई। जबकि दर्जनों यात्री घायल हो गए। यह घटना नक्सलबाड़ी में अटल संलग्न एशियन हाईवे पर सोमवार शाम को हुई।
बताया जा रहा है कि यात्रियों को लेकर बस सिलीगुड़ी से नक्सलबाड़ी जा रही थी। तभी स्कूटी को ओवरटेक करने के दौरान बस स्कूटी को टक्कर मारते हुए पलट गई। घटना के बाद सभी घायलों को स्थानीय लोगों की मदद से नक्सलबाड़ी अस्पताल भेजा गया। जबकि गंभीर रूप से घायल सात यात्रियों को उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज व अस्पताल भेजा गया।
घटना की सूचना पाकर नक्सलबाड़ी पुलिस, दमकल की एक गाड़ी मौके पर पहुंची। पुलिस पूरी घटना की जांच कर रही है।
हिन्दुस्थान समाचार / सचिन कुमार