सिलीगुड़ी, 21 नवंबर (हि.स.)। सिलीगुड़ी से टैब घोटाले के सिलसिले में एक और व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार व्यक्ति का नाम रविंद्र प्रसाद सिंह है। वे बिहार के किशनगंज के निवासी है। वे सिलीगुड़ी के देविडांगा इलाके में किराये के मकान में रह रहे थे।
पुलिस सूत्रों के अनुसार, आरोपित रविंद्र प्रसाद सिंह चोपड़ा में एक सीएसपी संचालन करता था। आरोप है कि उक्त सीएसपी के माध्यम से बर्दवान के एक स्कूल के छात्रों का टैब के रूपये का घोटाले किया गया था। जिसके बाद उक्त मामले को लेकर बर्दवान थाने में स्कूल की तरफ से शिकायत दर्ज कराई गयी थी। दर्ज शिकायत के आधार पर बर्दवान थाने की पुलिस जांच शुरू की। जिसके बाद बुधवार को सिलीगुड़ी पहुंची और देर रात प्रधान नगर थाने की पुलिस की मदद से देविडांगा इलाके में आरोपित रविंद्र प्रसाद सिंह को गिरफ्तार कर लिया। गुरुवार को बर्दवान थाने की पुलिस ने आरोपित को सिलीगुड़ी अदालत में पेश कर ट्रांजिट रिमांड पर लेकर रवाना होगी।
उल्लेखनीय है कि विशेष जांच दल (एसआईटी) ने सोमवार को सिलीगुड़ी से टैब घोटाले के सिलसिले में तीन व्यक्तियों को गिरफ्तार किया था।
हिन्दुस्थान समाचार / सचिन कुमार