कोलकाता, 29 नवम्बर (हि.स.)। पश्चिम बंगाल के हावड़ा जिले में चिटफंड के नाम पर लोगों से लाखों की ठगी करने वाले पार्थ हैत एक बार फिर फरार हो गया है। पुलिस आरोपित की तलाश कर रही है।
पार्थ हैत पर आरोप है कि उन्होंने हावड़ा के बागनान इलाके में चिटफंड कंपनी चलाकर लोगों से बड़ी रकम एकत्र की। वह पिछले कुछ महीनों से वह अपनी मां के साथ नैहाटी के गौर फाड़ी इलाके में किराये के घर में रह रहे थे। उस दौरान, ठगी का शिकार हुए निवेशको कोे जब आरोपित का नया ठिकाना नैहाटी, उत्तर 24 परगना में पता चला, तब उन्होंने वहां पहुंचकर विरोध किया और इस पूरे मामले का खुलासा हुआ।
पुलिस के अनुसार निवेशकों के एक समूह ने शुक्रवार शाम उनके घर पहुंचकर हंगामा किया। सूचना मिलते ही, नैहाटी थाने की उनकी टीम मौके पर पहुंची। पार्थ हैत के खिलाफ चार लाख की ठगी का मामला दर्ज है और वह फिर से घर छोड़कर भाग निकले हैं।
पुलिस यह भी जांच कर रही है कि उनकी चिटफंड कंपनी के खिलाफ अन्य जगहों पर भी कोई मामले दर्ज हैं या नहीं। हालांकि नैहाटी थाने में इस संबंध में अब तक कोई और शिकायत नहीं मिली है।
नैहाटी थाने के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि कल देर शाम को उन्हें एक घर के बाहर विरोध प्रदर्शन की खबर मिली थी। जांच में पता चला कि यह वही आरोपित है जो हावड़ा में वित्तीय ठगी कर यहां छिपकर रह रहा था। मौके पर पहुंचे पुलिसकर्मियों को देखकर वह फिर फरार हो गया।
स्थानीय लोगों के अनुसार पार्थ हैत हावड़ा के बागनान इलाके के रहने वाले हैं और कुछ महीने पहले ही नैहाटी में रहने आये थे।
-------
हिन्दुस्थान समाचार / ओम पराशर



