वन नेशन वन इलेक्शन : 50 हजार हस्ताक्षरों से पीएम तक पहुंचाएंगे जनता की सहमति
- Admin Admin
- Apr 17, 2025

वन नेशन वन इलेक्शन को लेकर स्माइलोफाय इंडिया की अनूठी पहल
गाजियाबाद, 17 अप्रैल (हि.स.)। वन नेशन वन इलेक्शन (एक देश, एक चुनाव) के समर्थन में स्माइलोफाय इंडिया फाउंडेशन ने एक विशेष जन-जागरूकता अभियान की शुरुआत की है। संस्था की संस्थापक प्रिया अशोक आर्य और सह संस्थापक चेयरपर्सन संजना कालिदिंदी ने अभियान के तहत भाजपा महानगर अध्यक्ष मयंक गोयल के सबसे पहले हस्ताक्षर कराकर गुरुवार काे शुरूआत कराई।
इस अवसर पर चेयरपर्सन प्रिया अशोक आर्य ने कहा कि इस अभियान का उद्देश्य देशभर के स्कूलों, शिक्षण संस्थानों और सोसाइटियों से 50 हजार लोगों के हस्ताक्षर एकत्रित कर उन्हें सहमति के रूप में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तक पहुंचाना है।
भाजपा महानगर अध्यक्ष मयंक गोयल ने पहला हस्ताक्षर कर अभियान का समर्थन किया। उन्हाेंने कहा कि वन नेशन वन इलेक्शन न केवल आर्थिक संसाधनों की बचत करेगा, बल्कि प्रशासनिक कार्यों में निरंतरता और स्थायित्व भी लाएगा। संस्था की ओर से चलाया जा रहा यह हस्ताक्षर अभियान समाज में जागरूकता बढ़ाने का एक प्रभावी प्रयास है। इस अभियान के तहत छात्र, युवा, शिक्षक, अभिभावक और समाज के सभी वर्गों को जोड़ने की काेशिश की जा रही है, जिससे एक सशक्त जनसमर्थन तैयार हो सके। संस्था का यह प्रयास दर्शाता है कि सामाजिक संगठन भी लोकतांत्रिक प्रक्रियाओं में सक्रिय भागीदारी निभाकर राष्ट्र निर्माण की दिशा में अहम योगदान दे सकते हैं।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / फरमान अली