सोनीपत: राष्ट्रहित में हो एक राष्ट्र, एक चुनाव की नीति: प्रदीप सांगवान

सोनीपत, 22 अप्रैल (हि.स.)। सोनीपत के गोहाना में देश में एक राष्ट्र, एक चुनाव की नीति

को लागू करने की मांग अब ज़ोर पकड़ रही है। इसी क्रम में बरोदा से भाजपा के पूर्व प्रत्याशी

और प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य प्रदीप सांगवान ने मंगलवार को गोहाना स्थित अपने कार्यालय

में जनसमस्याएं सुनते हुए इस मुद्दे पर जोरदार समर्थन जताया।

सांगवान ने कहा कि यदि पूरे देश में लोकसभा और विधानसभा चुनाव

पांच वर्ष के अंतराल में एक साथ कराए जाएं, तो यह न केवल समय और धन की बचत करेगा, बल्कि

विकास कार्यों की निरंतरता भी बनी रहेगी।

उन्होंने बताया कि अलग-अलग चुनावों के दौरान

लगने वाली आचार संहिता से सरकारी योजनाएं बाधित होती हैं और प्रशासनिक कामकाज भी प्रभावित

होता है, क्योंकि चुनाव ड्यूटी में बड़ी संख्या में सरकारी कर्मचारी लगाए जाते हैं।

उन्होंने स्पष्ट किया कि एक राष्ट्र, एक चुनाव की नीति से

देश में राजनीतिक स्थिरता बढ़ेगी और जनता के धन का बेहतर उपयोग हो सकेगा। इस अवसर पर

डॉ. राममेहर राठी, जितेन्द्र शर्मा, जगदीप सांगवान, रामनिवास सांगवान, रीनू मलिक, पंकज

शर्मा और सोनू मलिक समेत कई गणमान्य व्यक्तियों ने भी इस विचार का समर्थन करते हुए

इसे देश की तरक्की के लिए आवश्यक बताया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / नरेंद्र शर्मा परवाना

   

सम्बंधित खबर