अपनी तरह का अनूठा 60+ का क्रिकेट टूर्नामेंट 17 से, ट्रॉफी का अनावरण हुआ

बीकानेर, 13 अक्टूबर (हि.स.)। पॉलिश्ड बाउंड्रीज क्रिकेट क्लब और वेटेरन्स क्रिकेट इंडिया (वीसीआई) के तत्वावधान में आगामी 17 अक्टूबर से 20 अक्टूबर 2024 तक संभाग मुख्यालय पर अपनी तरह का अनूठा 60 प्लस (60+) प्रीमियर कप का आयोजन किया जाएगा। ट्रॉफी का अनावरण क्रिकेट खेलने वाले बच्चों से रविवार को रेलवे ग्राऊण्ड में कराया गया।

पॉलिश्ड बाउंड्रिज क्रिकेट क्लब के निदेशक व रेलवे से सेवानिवृत्त वरिष्ठ अधिकारी सुनील जोशी ने रविवार को पत्रकारों को बताया कि बीकानेर में इस आयु वर्ग का ये पहला टूर्नामेंट होगा और इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट में 60 वर्ष और उससे अधिक आयु के खिलाड़ी भाग लेंगे, जिसमें देशभर से कई प्रतिष्ठित खिलाड़ी शामिल होंगे। क्रिकेट मैच रेलवे ग्राऊण्ड व सार्दुल क्लब खेल मैदान में होंगे। सार्दुल क्लब में दर्शकों के लिए बैठने की व्यवस्था भी की गयी है। टूर्नामेंट में अभी तक जीवन रक्षा हॉस्पिटल के डॉ. विकास पारीक व डायमंड प्रिंटर्स के विजय व्यास हैं। इसमें कुल चार टीमें भाग लेंगी और सभी लीग मैच 40 ओवर के होंगे और फाईनल 20 ओवर का होगा। प्रतियोगिता के दौरान खिलाड़ी अपने खेल कौशल और खेल भावना का परिचय देंगे, जो कि हर आयु वर्ग के लिए प्रेरणादायक होगा। जोशी ने बताया कि हमारा प्रयास है कि इस टूर्नामेंट के माध्यम से खेल को जीवन के हर पड़ाव में प्रोत्साहित किया जाए और बुजुर्गों को सक्रिय और स्वस्थ जीवनशैली अपनाने के लिए प्रेरित किया जाए। खिलाडिय़ों और दर्शकों के लिए यह टूर्नामेंट एक यादगार अनुभव होगा। क्लब और वीसीआई (वीसीआई) ने सभी खेल प्रेमियों से इस आयोजन में भाग लेने और इसका आनंद लेने का आग्रह किया है।

जोशी ने बताया कि 17 अक्टूबर को ओपनिंग सेरेमनी सुबह आठ से साढ़े नौ बजे रखी गयी है। उद्घाटन के लिए केंद्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल को आमंत्रित किया गया है। वहीं 20 अक्टूबर को सांस्कृतिक कार्यक्रम रेलवे क्लब में आयोजित किया जाएगा जिसमें प्रतियोगिता में आने वाले 60 प्लस खिलाडिय़ों को राजस्थानी संस्कृति से रुबरु कराया जाएगा। तत्पश्चात् अवार्ड सेरेमनी कार्यक्रम होगा। इस अवसर पर रमेश जोशी सहित अनेक मौजूद थे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / राजीव

   

सम्बंधित खबर