किश्तवाड़ में ट्रैक्टर दुर्घटना में एक व्यक्ति घायल
- Admin Admin
- Mar 06, 2025

जम्मू, 6 मार्च (हि.स.)। किश्तवाड़ जिले के पालमार-दाज्जी मार्ग पर एक ट्रैक्टर दुर्घटना हुई जिसमें बदरान से दाज्जी मार्ग के निर्माण में लगे पंजीकरण संख्या (जेके19-6618) वाले ट्रैक्टर वाहन की टक्कर हो गई। खबर मिलते ही साथी कर्मचारी, पालमार पुलिस चौकी से पुलिस टीम और स्थानीय युवक घटनास्थल पर पहुंचे और घायल व्यक्ति को तुरंत उपचार के लिए जिला अस्पताल किश्तवाड़ पहुंचाया।
घायल व्यक्ति की पहचान रियाज अहमद पुत्र गुलाम नबी शेख निवासी चाका सर्वाग्नि, तहसील रामसू, जिला रामबन के रूप में हुई जिसके सिर में गंभीर चोटें आईं और उसकी हालत गंभीर बनी हुई थी। जिला अस्पताल किश्तवाड़ में प्रारंभिक उपचार के बाद उसे उन्नत चिकित्सा देखभाल के लिए सरकारी मेडिकल कॉलेज (जीएमसी) जम्मू रेफर कर दिया गया है। तारिक मेमोरियल चौरिटेबल फाउंडेशन किश्तवाड़ ने एक बार फिर गरीब और जरूरतमंद लोगों की मदद के लिए कदम बढ़ाया और गंभीर रूप से घायल रियाज अहमद को जीएमसी जम्मू ले जाने के लिए एम्बुलेंस उपलब्ध कराई।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अश्वनी गुप्ता