मौलिक कर्तव्यों पर पैनल चर्चा का आयोजन

मौलिक कर्तव्यों पर पैनल चर्चा का आयोजन


मौलिक कर्तव्यों पर पैनल चर्चा का आयोजनजम्मू, 19 फ़रवरी । भारतीय संविधान को अपनाने के 75 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में राजकीय डिग्री कॉलेज (जीडीसी) रामगढ़ के समाजशास्त्र विभाग ने कॉलेज की प्राचार्य प्रो. (डॉ.) गीतांजलि अंदोत्रा ​​के मार्गदर्शन में मौलिक कर्तव्यों पर एक पैनल चर्चा का आयोजन किया। कार्यक्रम की शुरुआत समाजशास्त्र विभाग की प्रमुख प्रिया शर्मा के एक ज्ञानवर्धक परिचय से हुई जिन्होंने भारत की संवैधानिक यात्रा और संविधान दिवस के महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने भारतीय संविधान को लोकतंत्र की आधारशिला के रूप में रेखांकित किया, इसकी प्रमुख विशेषताओं और राष्ट्र निर्माण में मौलिक कर्तव्यों की आवश्यक भूमिका को रेखांकित किया।

चर्चा में कई छात्र पैनलिस्ट शामिल थे जिसमें अलीशा मेनिया, अभिसेक भगत, अमित कुमार, कामिनी चिब, तमन्ना अत्री, अरुणा कुमारी, तानिया कुमारी, वंशिका शर्मा, रूही देवी, गुलजार बीबी, नीरू बाला और राहुल कुमार हिस्सा रहे जिन्होंने जिम्मेदार और जागरूक नागरिक बनने में मौलिक कर्तव्यों के महत्व पर विचार-विमर्श किया। उन्होंने समकालीन समाज में इन कर्तव्यों की प्रासंगिकता और संवैधानिक मूल्यों को संरक्षित करने में उनकी भूमिका का पता लगाया।

   

सम्बंधित खबर