कश्मीर के ऐशमुकाम में जंगली भालू के हमले में एक व्यक्ति घायल

अनंतनाग, 21 सितंबर हि.स.। दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग ज़िले के ऐशमुकाम इलाके में रविवार को एक जंगली भालू के हमले में एक व्यक्ति घायल हो गया

अधिकारियों ने बताया कि पीड़ित जिसकी पहचान 46 वर्षीय ऐनू ब्राई ऐशमुकाम निवासी के रूप में हुई है पर धान के खेत में काम करते समय हमला किया गया।

उसे तुरंत इलाज के लिए पीएचसी ऐशमुकाम ले जाया गया जहाँ डॉक्टरों ने उसे विशेष देखभाल के लिए जीएमसी अनंतनाग रेफर कर दिया।

हिन्दुस्थान समाचार / राधा पंडिता

   

सम्बंधित खबर