(अपडेट) बांदीपुरा मुठभेड़ में मारा गया आतंकवादी सहयाेगी, दो पुलिसकर्मी घायल

बांदीपुरा, 25 अप्रैल (हि.स.)। बांदीपुरा जिले में शुक्रवार को हुई मुठभेड़ में आतंकवादियों का एक सहयोगी मारा गया है, जबकि इस दौरान दो पुलिसकर्मी घायल हो गए हैं।

अधिकारियों ने बताया कि सुरक्षाबलों ने इलाके में आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिलने के बाद बांदीपुरा जिले के कुलनार बाजीपोरा में घेराबंदी और तलाशी अभियान शुरू किया। उन्होंने बताया कि छिपे हुए आतंकवादियों ने सुरक्षाबलों को पास आते देखते ही भारी गोलीबारी शुरू कर दी, जिसके बाद तलाशी अभियान मुठभेड़ में बदल गया।

अधिकारियों ने बताया कि आतंकवादियों की गोलीबारी में एक आतंकवादी सहयोगी और दो पुलिसकर्मी घायल हो गए। उन्होंने कहा कि घायल आतंकवादी सहयोगी ने बाद में दम तोड़ दिया। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में अभियान अभी जारी है।--------------------------

हिन्दुस्थान समाचार / बलवान सिंह

   

सम्बंधित खबर