बारहवीं में माहिका ने 98.8, दसवीं में अभिषेक को 98 फीसदी मिले अंक
- Admin Admin
- May 13, 2025

--सीबीए, एमपीवीएम, जगत तारन गोल्डेन जुबली, पतंजलि ऋषिकुल, पं रामचन्द्र मिश्र मेमोरियल का रिजल्ट में रहा दबदबाप्रयागराज, 13 मई (हि.स.)। केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने 12वीं और 10वीं कक्षा के परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया। बोर्ड की ओर से किसी भी तरह की कोई मेरिट लिस्ट नहीं जारी हुई है। विद्यालय अपने स्तर से मेधावियों की जानकारी दे रहे हैं। अब तक की जानकारी के अनुसार 12वीं में केंद्रीय विद्यालय ओल्ड कैंट की माहिका तिवारी ने 98.8 प्रतिशत, दूसरे स्थान पर पतंजलि ऋषिकुल तेलियरगंज के सिद्धि विनायक ने 98.4 फीसदी अंक, बाल भारती की आर्षिका श्रीवास्तव ने 98 प्रतिशत अंक प्राप्त किए हैं। जगत तारन गोल्डेन जुबली की प्रिंसी यादव ने 97.2 प्रतिशत अंक प्राप्त किए हैं।
इसी तरह 10वीं में सेंट विश्ना स्कूल के अभिषेक सिंह ने 98 प्रतिशत अंक प्राप्त किया है। इलाहाबाद पब्लिक स्कूल के श्रेयांश कुशवाहा ने 97.2 प्रतिशत और ज्योति सिंह ने 97.6 प्रतिशत अंक प्राप्त किए हैं। वह जगत तारन गोल्डेन जुबली स्कूल की छात्रा हैं। महर्षि पतंजलि विद्या मंदिर तेलियरगंज की प्रधानाचार्या श्रीमती अल्पना डे ने बताया कि हाईस्कूल और इंटरमीडिएट का रिजल्ट शत प्रतिशत रहा। इण्टर में शुभम यादव ने 97.2, शताक्षी ने 96.6, नित्या गुप्ता ने 95.2, वार्लिका ने 95, शाश्वत ने 94.8 फीसदी अंक प्राप्त किया है। अल्पना डे ने बताया कि हाईस्कूल में अपूर्वा ने 97, ओम त्रिपाठी 95.8, मृत्युंजय और अनुष्का ने 95.4 अंक प्राप्त किए है। जगत तारन गोल्डेन जुबली कालेज की प्रधानाचार्या सुष्मिता कानूनगो ने बताया कि हाईस्कूल और इंटरमीडिएट का रिजल्ट शत-प्रतिशत है। उन्होंने बताया कि इण्टर में प्रिंसी यादव ने 97.2, प्राची मिश्र ने 97 और अनन्या ओझा ने 96.8 फीसदी अंक प्राप्त किए हैं। हाईस्कूल में ज्योति सिंह ने 97.6, दर्जनों छात्र, छात्राओं ने 99 फीसदी अंक प्राप्त किए हैं।सीबीएसई के 12वीं के घोषित रिजल्ट में पं रामचन्द्र मिश्र मेमोरियल पब्लिक स्कूल के छात्र, छात्राओं ने बेहतरीन प्रदर्शन किया। विद्यालय का परिणाम शत प्रतिशत रहा। विद्यालय की छात्रा ध्रुवी अग्रवाल ने 96 प्रतिशत अंक प्राप्त कर विद्यालय में टॉप किया। जबकि 10वीं में पंडित रामचन्द्र मिश्र मेमोरियल पब्लिक स्कूल के छात्र छात्राओं ने बेहतरीन प्रदर्शन किया। विद्यालय की छात्रा अंशिका साहू ने 93 प्रतिशत अंक प्राप्त कर विद्यालय में टॉप किया।सीबीएसई के घोषित बोर्ड परीक्षा में गुरुकुल मोंटेसरी स्कूल शांतिपुरम् के विद्यार्थियों ने 12वीं और 10 वीं का रिजल्ट शत-प्रतिशत रहा। विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती अमिता मिश्रा ने बताया कि 12वीं में मिली मिश्रा को 96 फीसदी, तनु सिंह को 95, इशिका को 93.8, सृष्टि शुक्ला 92.4, श्रेया सिंह 90,.2, संध्या गोंड 90, प्रांजल प्रताप सिंह 89.6, झिलमिल बोराना 89.6, प्रिंसा सिंह 89.4, ओजस्वी एवं प्रियांशु को 89 फीसदी अंक मिले।
हिन्दुस्थान समाचार / विद्याकांत मिश्र