सोनीपत: किराये की गाड़ियों पर जबरदस्ती कब्जा करने वाला गिरफ्तार

सोनीपत, 19 अक्टूबर (हि.स.)। स्थानीय पुलिस ने किराये

की गाड़ियों पर जबरदस्ती कब्जा कर उन्हें वापस न करने की घटना में संलिप्त आरोपी को

गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी की पहचान ऋषिपाल, निवासी मटिण्डू, जिला सोनीपत के

रूप में हुई है।

जानकारी के अनुसार, मयंक निवासी बैयापुर,जिला सोनीपत ने

2 अगस्त 2024 को थाना खरखौदा में शिकायत दर्ज करवाई थी। शिकायत में बताया गया कि उसने

और उसके कुछ दोस्तों ने अपनी गाड़ियां किराये पर ऋषिपाल को दी थीं। मयंक ने अपनी औरा

हुंडई और दो ट्राइबर रेनॉल्ट गाड़ियां किराये पर दी थीं। इसके अलावा, उसके जानकारों

सुधीर, मामन और प्रवीण ने भी अपनी अर्टिगा गाड़ियां किराये पर दी थीं। दो महीने से

ऋषिपाल ने न तो किराया दिया और न ही गाड़ियां वापस कीं।

इस पर थाना खरखौदा में मामला दर्ज किया गया था। जांच के बाद,

क्राइम यूनिट वेस्ट सोनीपत के उप-निरीक्षक ओमबीर की टीम ने आरोपी ऋषिपाल को गिरफ्तार

कर चारों गाड़ियां बरामद कर ली हैं। आरोपी को अदालत में पेश कर शनिवार को जेल भेज दिया गया है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / नरेंद्र परवाना

   

सम्बंधित खबर