दहेज के खातिर महिला को ससुराल वालों ने पिटाइकर घर से निकाला, इलाज के दौरान मौत
- Admin Admin
- Apr 17, 2025

नवादा,17 अप्रैल (हि.स.)।नवादा जिले के रजौली नगर पंचायत क्षेत्र के बांके मोड़ स्थित राजेंद्र साव की पुत्री नीतू कुमारी को ससुराल वालों ने पिटाई कर गंभीर रूप से घायल कर दिया था ।जिसकी मौत गुरुवार को इलाज के दौरान हो गई।
विवाह 2 वर्ष पहले राजौली थाने के फरका बुजुर्ग के हाथोचक गांव के कृष्णा साव के पुत्र सरवन कुमार के साथ हुई थी। वह अपने परिवार के साथ अच्छे से रह रही थी। विवाह के एक वर्ष बाद दहेज लोभियों के द्वारा लड़की के मायके से मोटरसाइकिल व एक लाख रुपये की मांग किया जाने लगा। जिसको लेकर बराबर नीतू कुमारी के साथ बेरहमी से मारपीट किया जाता था। जिसको लेकर नीतू कुमारी ने 9 अप्रैल 2025 को लिखित आवेदन देकर थाने में न्याय की गुहार लगाई थी।
लिखित आवेदन में कहा गया था कि उसके पति एक बाइक और एक लाख नगद की मांग को लेकर प्रत्येक दिन उसके साथ मारपीट करता है। पूरे परिवार मिलकर मारपीट करता है । मारपीट के साथ प्रताड़ना भी किया जाता है ।जिसको लेकर बराबर लड़की अपने मां-बाप से बचाव की गुहार लगाती थी । 3 दिन पहले ज्यादा मारपीट होने से युवती का तबीयत खराब हो जाने के कारण दहेज लोभियों ने लड़की को बांके मोड़ स्थित नैहर पहुंचा दिया। जहां से लड़की के पिता राजेंद्र साव व भाई सुजीत कुमार अपनी बहन को बेहतर इलाज के लिए पटना ले गया । जहां इलाज के दौरान युवती का मौत हो गया ।
युवती के पिता राजेंद्र साव ने बताया कि नीतू को ससुराल वाले कई बार मारपीट कर घर से भी बाहर निकाल दिये थे । जिसे मायके में रहकर गुजारा करना पड़ रहा था। पति श्रवण कुमार बहला फुसलाकर नीतू को एक सप्ताह पहले हाथोचक गांव ससुराल ले गया उसके 2 दिन के बाद मारपीट करने लगा जो पुनः गुहार लगाते हुए अपनी मां-बाप को बताइ कि मुझे मारपीट करता है जिससे मेरे जान पर खतरा बना हुआ है जिसको लेकर युवती के भाई सुजीत कुमार ने बताया कि 9 जून 2022 को हिंदू रीति रिवाज के साथ मैं अपनी बहन की शादी 5 लाख रुपये नगद व सारा सामान उपहार में देकर बारातियों का बेहतर स्वागत कर बड़े शौक से अपनी बहन का शादी नजदीक गांव हाथोचक में किया था जिससे कि बराबर बहन से घर वालों का मुलाकात हो सके। लेकिन भगवान को कुछ और मंजूर था शादी के कुछ महीने बाद ही लड़का व उसके परिवार वाले मेरी बहन को मारपीट करने लगे । कई बार हम लोग स्थानीय लोगों के साथ बैठकर परिवार को ससुराल बसाने का लगातार कोशिश भी किया एक दो बार हाथोचक गांव में पंचायती भी किया गया पंचायती में लोग मान गए ।
उसके बाद पुनःदो-तीन दिनों के बाद मारपीट करना शुरू कर दिया ।जिससे लड़की ज्यादा घायल होने पर अपने परिवार वालों को चुपके से बताइ ।जब परिवार वाले हाथोचक गांव गए तो देखें की नीतू बेहोशी की हालत में पड़ी हुई है ।तो उसे उठाकर अनुमंडलीय अस्पताल में इलाज के लिए लाया गया।जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार कर बताया कि अंदरूनी चोट ज्यादा होने के कारण बेहतर इलाज हेतु उच्च स्तरीय अस्पताल ले जाने की जरूरत है। जिसे पटना के निजी क्लीनिक में इलाज कराया जा रहा था। इलाज के दौरान युवती की मौत हो गयी । मृतक युवती के परिजनों ने बताया कि उक्त मामले को लेकर उच्च अधिकारी व न्यायालय का शरण लिया जाएगा ।जब तक की युवती के परिवार वालों को न्याय नहीं मिल जाए। पति सहित पांच लोगों पर हत्या का आरोप लगाया गया।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / संजय कुमार सुमन