मारपीट में जख्मी युवक की मौत.आक्रोशित परिजनों ने घंटों किया जाम
- Admin Admin
- Jan 08, 2025
नवादा,8 जनवरी (हि.स.)।आपसी मतभेद में हुई हिंसक झड़प में जख्मी वारिसलीगंज थाने के सिमरी ढ़िबरा निवासी 35 वर्षीय सुनील यादव की मौत बुधवार को अस्पताल में इलाज के दौरान हो गई.मौत के बाद आक्रोशित परिजनों ने शव के साथ पैतृक गांव सिमरी ढ़िबरा से सटे मुख्य सड़क बाइपास ओवरब्रिज पुल के निकट सड़क जाम कर पुलिस प्रशासन के विरुद्ध जमकर नारेबाजी की,जिससे बरबीघा,मोकामा,लक्खीसराय,पटना आदि के यात्रियों को घंटों फजीहतों का सामना करना पड़ा.
परिजन ने बताया कि मृतक सुनील की झड़प मामूली बातों को लेकर गांव के ही कपिल राम के पुत्रों के साथ 02 जनवरी को हुई थी.जिसमें कपिल राम के पुत्रों ने मृतक पर प्राणलेवा हमला किया था.हालांकि वारिसलीगंज थाने में प्राथमिकी भी दर्ज हुई.बाद में चिकित्सकों ने बेहतर इलाज को लेकर पटना रेफर कर दिया.जहां एक निजी रुबन हॉस्पिटल में इलाज के दौरान सुनील यादव की मौत हो गई.
परिजन का आरोप है कि दोषी पक्ष से प्रभावित होकर वारिसलीगंज पुलिस एक पक्षीय कार्रवाई करते हुए घटनास्थल पर भी नहीं पहुंच सके और दोषी पक्ष बीच में भी गालीगलौच कर अपनी दबंगता कायम रखा.घटना में जख्मी की मौत के बाद आक्रोशित परिजनों ने सड़क जाम कर पुलिस के विरुद्ध नारेबाजी कर स्थानीय पुलिस को दोषी बनाते हुए नवादा एसपी से बात रखने की मांग पर अड़े हुए हैं.समाचार प्रेषण तक सड़क जाम की स्थिति बनी हुई है.
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / संजय कुमार सुमन