महर्षि मेंही आश्रम मे मुख्य गेट एवं चहारदीवारी का उद्घाटन किया

पूर्णिया, 01 जनवरी (हि.स.)।

नया साल 2025 एक जनवरी को पूर्णिया मधुबनी श्री संतमत सत्संग महर्षि मेही आश्रम में विधायक निधि से निर्मित मुख्य गेट एवं चाहर दिवारी निर्माण कार्य का उद्घाटन विधायक विजय खेमका ने किया ।

उद्घटान स्थल पर स्वामी शभूचेतन जी महाराज, स्वामी अमितानंद जी महाराज, स्वामी शेलेन्द्र बाबा, उत्तम सिंह गोपाल सिन्हा ने श्रीफल तोड़ धार्मिक विधान को पूरा किया ।

आश्रम में संत शिरोमणि सद्गुरु श्री महर्षि मेही परमहंस जी महाराज जी को पुष्प अर्पित कर विधायक ने नमन किया तथा संतो से आशीर्वाद लिया ।

विधायक ने मरंगा भास्कर नगर में सौ शैया(बेड) वाले संचालित सरकारी सहारा वृद्धाआश्रम का मुआयना किया तथा आश्रम में रह रहे माता पिता समान वृद्धजनो से मिलकर उनकी कठिनाई से अवगत हुए ।

केयर टेकर को साफ सफाई रखने तथा खान पान चिकित्सीय जांच को शीघ्र व्यवस्थित करने का निर्देश दिया ।

विधायक श्री खेमका ने कहा नया वर्ष 2025 का पूर्णिया विकसित और आत्म निर्भर को सार्थक करने वाला पूर्णिया बनेगा।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / नंदकिशोर सिंह

   

सम्बंधित खबर