![](/Content/PostImages/4f4f6827657087985a0558bcb6699ff5_889148544.jpg)
पूर्वी चंपारण, 09 फ़रवरी (हि.स.)।सुगौली से मोतिहारी आ रहे बाइक सवार एक युवक की मौत हो गई।जबकि बाइक पर सवार दुसरा गंभीर रूप से घायल हो गया।घटना सेमरा के समीप एनएच 28 पर घटित हुआ है।बताया जा रहा है,कि दोनो युवक मोटरसाइकिल से मोतिहारी समान खरीदने जा रहे थे।
इसी दौरान सेमरा के समीप अज्ञात ट्रक ने ठोकर मार दिया और मौके से फरार हो गया। मृतक की पहचान सुगौली बाजार निवासी जनार्दन सर्राफ के पुत्र मोहित सर्राफ के रूप में हुई है।जबकि घायल युवक की पहचान श्रवण शर्मा के पुत्र रिषभ शर्मा के रूप में हुई है।
अज्ञात ट्रक के चपेटे आ जाने से मोहित सर्राफ की मौके पर ही मृत्यु हो गया है वही रिषभ शर्मा गंभीर रूप से घायल हो गए है। घटना के बाद सेमरा के ग्रामीणों ने पुलिस को सूचित किया जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस मृतक के शव को पोस्मार्टम के लिए मोतिहारी भेज दिया। वही घायल को इलाज के लिए मोतिहारी भेजा गया।घटना की जानकारी मिलते ही मृतक मोहित सर्राफ के घर चीख पुकार मची हुई है।परिजनो का रो-रो कर बुरा हाल बना हुआ है।
हिन्दुस्थान समाचार / आनंद कुमार