
पूर्वी चंपारण, 11 मई (हि.स.)। जिले के सुगौली प्रखंड के भरगावा पंचायत अंतर्गत धर्मपुर महादेव स्थान मठ पर रविवार से सात दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन शुरू हुआ।कथा के लिए कलश यात्रा निकाली गई जिसमें श्रद्धालु गाजे-बाजे के साथ शामिल हुए। कलश यात्रा में चिलचिलाती धूप में भी बड़ी संख्या में महिलाएं और पुरुष शामिल हुए।
भागवत कथा को लेकर रविवार सुबह कलश यात्रा निकाली गई।गाजे-बाजे के साथ निकली कलश यात्रा में शामिल श्रद्धालु देवी-देवताओं का जयकारे लगा रहे थे।जिससे पूरा माहौल भक्तिमय हो गया। धर्मपुर महादेव स्थान मठ भागवत कथा स्थल से निकली कलश यात्रा में कुंवारी कन्याएं व महिलाएं माथे पर कलश लेकर निकलीं कलश यात्रा ने आसपास क्षेत्र का भ्रमण किया। इसके बाद भवानीपुर सिकरहना नदी से विधि-विधान से कलश में जल भरा गया।
नदी से जल लेकर कलश यात्रा वापस महादेव स्थान मठ पर आकर समाप्त हुई।आयोजन समिति के अध्यक्ष अखिलेश झा ने बताया कि सात दिनों तक अयोध्या धाम से आए कथावाचक आचार्य लाडले श्री हर्षवर्धन जी महाराज भागवत कथा का वाचन करेगे।उन्होंने बताया कि हर दिन शाम 7 बजे से रात के 10 बजे तक भागवत कथा का आयोजन होगा। 18 मई को हवन एवं महाभंडारा का आयोजन किया जायेगा।
जल यात्रा के दौरान आयोजन समिति के कृष्णा कुमार यादव,ओमप्रकाश मिश्र,सुरेश झा,भोला साह,ओमप्रकाश साह,अतिबल साह,प्रमोद साह,दिवाकर ठाकुर,नवनीत कुमार,अनूठा शर्मा,संजय ठाकुर,ललन साह,पप्पू मिश्रा,अशोक ठाकुर,राजू ठाकुर आदि लोग शामिल थे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / आनंद कुमार