जीवन की सफलता के लिए हमेशा पढ़े किताबें : सीजेएम

लोहरदगा, 9 मार्च (हि.स.)। जिला विधिक सेवा प्राधिकार की ओर से रविवार को सिविल कोर्ट परिसर में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर एक दिवसीय सेमिनार सह मातृ शक्ति वंदन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में सीजेएम कृष्णकांत मिश्रा, डीएलएसए सचिव राजेश कुमार, जूडिशल मजिस्ट्रेट फर्स्ट क्लास जया स्मिता कुजूर मुख्य रुप से उपस्थित थीं। इस मौके पर सीजेएम कृष्ण कांत मिश्रा ने कहा की जीवन को उद्देश्य देने के लिए हमेशा किताबें पढ़नी चाहिए। किताबें हमें जीवन में रास्ता दिखाने के साथ- साथ सफलता के मुकाम तक पहुंचाता है। सीजेएम ने कहा की मन को शांत करने के लिए सुबह- सुबह अपने पसंदीदा प्रवचन को सुनना चाहिए। मन एकाग्र करने के साथ साथ किताबी ज्ञान को बढ़ाने का हरसंभव प्रयास करना चाहिए। डीएलएसए सचिव राजेश कुमार ने भारत में बढ़ रही आत्म- हत्या की प्रवृत्ति पर चिंता व्यक्त करते हुए इसके रोकने पर बल दिया और कहा कि जीवन में परेशानियां आती जाती रहती है। लेकिन विकट परिस्थितियों में ख़ुद को जो मजबूत कर लें वो हर जंग जीत सकते हैं। कितनी भी खराब परिस्थिति हो इस बात को हमेशा याद रखना चाहिए कि यह बुरा वक्त एक दिन गुजर जाएगा। डीएलएसए सचिव ने कहा कि अपने कीमती जीवन को कभी आत्महत्या करके खत्म नहीं करना चाहिए। बल्कि हर परिस्थिति से लड़ने के लिए खुद को तैयार करना चाहिए। अपने मनोबल को हमेशा खुद ही बढ़ाते रहें । न्यायिक मजिस्ट्रेट जया स्मिता कुजूर ने आवेश में आकर निर्णय न लेने की अपील की।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / गोपी कृष्ण कुँवर

   

सम्बंधित खबर