पुआल गांज में सो रहे अधेड़ की झुलसने से मौत, जांच में जुटी पुलिस 

लोहरदगा, 2 जनवरी (हि.स.)।कुडू थानाक्षेत्र के जामुनटोला गांव में एक दिल दहलाने वाली घटना घटी। जब ठंड से बचाव को लेकर पुआल से बने कुंबा में सो रहें अधेड़ की पुआल गांज में आग लगने के बाद झुलसने से मौत हो गई है। पुलिस ने शव को कब्जे में करते हुए पोस्टमार्टम के लिए लोहरदगा सदर अस्पताल भेज दिया है। बताया जाता है कि कुड़ू अखराटोली निवासी पंचम उरांव ठंड से बचाव को लेकर जामुनटोला खलिहान में बने पुआल के कुंबा मे सोया हुआ था। पुआल गांज के बगल में आग जलाया गया था। अचानक बुधवार देर रात कुंबा के बगल मे जलाएं गए आग की लपटें कुंबा तक पहुंच गई तथा कुंबा में आग लग गया,नींद में सोए पंचम को इसकी जानकारी नहीं लगी नतीजा कुंबा में सोया पंचम उरांव आग की लपटों में घिर गया तथा आग से झुलसने के कारण उसकी मौत हो गई। गुरुवार को सुबह ग्रामीण खलिहान की तरफ पहुंचे तब जानकारी मिली कि पंचम की मौत आग में झुलसने से हो गई है। इसके बाद पुलिस को सुचना दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में करते हुए पोस्टमार्टम के लिए लोहरदगा सदर अस्पताल भेज दिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है कि किसी ने पुआल गांज मे आग लगाई थी या फिर पंचम ठंड से बचाव को लेकर कुंबा के बगल में आग तापने के लिए आग जलाया था। पुलिस की जांच में खुलासा होगा कि पंचम की मौत का जिम्मेदार कोई दूसरा है या पंचम की मौत आग की लपटों में घिरने से हुई है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / गोपी कृष्ण कुँवर

   

सम्बंधित खबर