दिव्यांगजन को रेल रियायत कार्ड बनवाने के लिए ऑनलाइन सुविधा
- Admin Admin
- Jan 02, 2025
लखनऊ, 02 जनवरी (हि.स.)। भारतीय रेल की ओर से पूर्वोत्तर रेलवे एवं उत्तर रेलवे में दिव्यांगजन को रेल रियायत कार्ड बनवाने के लिए ऑनलाइन सुविधा प्रदान कर दी है। लखनऊ के हजरतगंज में उत्तर रेलवे एवं पूर्वोत्तर रेलवे के कार्यालयों में इस बाबत सूचना मिली है।
उत्तर रेलवे में लखनऊ मंडल के डीआरएम सचिन्द्र मोहन शर्मा ने बताया कि दिव्यांगजन को रेल रियायत कार्ड बनवाने के लिए कम भाग दौड़ करनी पड़े, इसके लिए अंग्रेजी के लेटर में दिव्यांगजनआईडी डॉट इंडियनरेल डॉट जीओवी डॉट इन वेबसाइट पर रेल रियायत कार्ड बनवाने की सुविधा दे दी गयी है। इसके लिए वेबसाइट का एक जनवरी 2025 से संचालन आरम्भ हो गया है। इस सुविधा का लाभ किसी भी स्थान से वेबसाइट पर जा कर उठाया जा सकता है।
उन्होंने बताया कि दिव्यांगजन को आवेदन पत्र जमा करने के लिए कार्यालय तक आने की आवश्कता नहीं रहेगी। आवेदन को ऑनलाइन जमा करने के बाद उसकी स्थिति को वेबसाइट पर देखा जा सकेगा। दिव्यांगजन कार्ड या दिव्यांगजन रेल किराया रियायत कार्ड को वेबसाइट पर दिखायी देने पर डाउनलोड करने की सुविधा है। दिव्यांगजन अपने कार्ड को डाउनलोड कर प्राप्त कर सकेगें।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / श.चन्द्र